हल्द्वानी, मई 8 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कार्यशाला में बालिकाओं ने चिन्हित कराये स्थान हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को डीएवी स्कूल में हुई कार्यशाला में बालिकाओं ने असुरक्षित माने जाने वाले स्थानों की सूची सौंपी और सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हुई कार्यशाला बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने छात्राओं से बातचीत में असुरक्षित स्थानों की सूची मांगी। शिल्पा जोशी ने बताया कि पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई बालिका अगर तीन दिन तक स्कूल नहीं आती है तो तत्काल अभिभावकों से संपर्क करना करें। अधिकारियों ने कहा कि इन प्रयासों का मकसद बालिकाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाना है, ताकि वे बे...