भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यदि तीन दिनों में बस से पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बेगूसराय समेत आस-पास के जिलों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दें। दरअसल, 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर जिले से 150 बडी सवारी गाड़ी की डिमांड की गई थी। इनमे पथ परिवहन निगम की सभी 40 बसें और निजी बस संचालकों के 80 सवारी गाड़ी, बस को पूर्णिया के लिए शनिवार को रवाना कर दिया गया है। सभी रूटों पर चलने वाली बसों को पूर्णिया भेजे जाने के बाद यात्रियों के बीच आवागमन को लेकर संकट की स्थिति हो गई है। बता दें कि पूर्णिया- भागलपुर के बीच प्रतिदिन 5 हजार से अधिक यात्री सिर्फ बस से यात्रा करते हैं। ऐसे में बस के परिचालन नहीं होने से कई तरह क...