मुंगेर, मई 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अपराध नियंत्रण एवं गंभीर शीर्ष अपराध मामलों में फरार चल रहे अपराधियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के आदेश पर तीन दिन तक एस ड्राइव अभियान चलाया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 23 से 25 मई तक जिला के विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए स्पेशल अभियान में 77 अपराधी तथा वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। जबकि थानों में लंबित इश्तेहार व कुर्की के 56 मामलों का निष्पादन किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 329 लीटर देशी तथा 5.31 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए 01 देशी कट्टा व 4 कारतूस बरामद किया गया। जबकि थानों द्वारा किए गए वाहन जांच में 64 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। तीन दिन तक चले अभियान के दौरान विभिन्न कांड में फरार 35 आरोपियों तथा 42 फरार वारंटियों को गिफ्तार किया ग...