रामपुर, अप्रैल 21 -- नगर पालिका रामपुर में तैनात 18 कर्मचारियों को डीएम ने तीन-तीन दिन के लिए जिले के अन्य निकायों में संबद्ध कर दिया है। ये कर्मचारी अब सप्ताह में तीन दिन शहर और तीन दिन संबद्धता वाली निकाय में कार्य करेंगे। ऐसा निकायों के कार्यों को समय से पूरा करने किया है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर नगर पालिका में 18 कर्मचारियों को स्वार, टांडा, मिलक, केमरी, मसवासी, शाहबाद, सैफनी, दढ़ियाल, नरपतनगर दूंदावाला से सम्बद्ध किया गया है। इन निकायों में काफी समय से प्रगति समीक्षा के दौरान बेहतर स्थिति नहीं पाई जा रही थी। जिसको लेकर डीएम ने बीते दिनों बैठक के दौरान संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। निकायों में जन्म प्रमाण पत्र, कर वसूली आदि कार्यों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। ऐसा स्टा...