औरंगाबाद, अगस्त 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज स्थित रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय में छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब विद्यालय की प्रार्थना सभा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की उस दिन की उपस्थिति काट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा और कक्षाओं का फोटो भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण छात्रों का समय पर विद्यालय आना जरूरी है। लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने पर छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को समय पर नाश्ता और भोजन कराकर विद्यालय भेजें। अन्यथा अनुपस्थिति की स्थिति में उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाओं से भी ...