आगरा, नवम्बर 10 -- ग्लैमर लाइव फिल्म की ओर से 7वें ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि 13,14,15 नवंबर को जेपी सभागार में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। करीब 20 देशों की फिल्में प्राप्त हुई है। फेस्टिवल में 12 देश की फिल्में प्रदर्शित जाएगी। तीन दिवसीय फेस्टिवल में फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री फिल्में, म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी और एआई तकनीक पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के आईटीएचएम विभाग के साथ हुए एमओयू के आधार पर 6 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न की गई। फिल्म फेस्टिवल में भारत, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, जर्मनी, बांग्लादेश और श्रीलंका, अमेरिका, प...