संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पिछली काफी दिनों से सरयू नदी के जलस्तर में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा था। हर साल तबाही मचाने वाली सरयू इस बार एक दम स्थिर रही। लेकिन पहाड़ों पर हुई बारिश का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है। तीन दिन में जलस्तर में 35 सेमी की वृद्धि हुई। हालांकि वृद्धि के बाद से पिछले 36 घंटे से नदी का जलस्तर 77.600 मीटर पर ही रुका है। जिससे लोग राहत मसूस कर रहे हैं। हालांकि नदी अभी भी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। सरयू नदी के जलस्तर में 23 जुलाई से वृद्धि शुरू हुई। 23 जुलाई की रात्रि से 24 जुलाई की सुबह तक 12 घंटे में नीद के का जलस्तर 25 सेमी बढ़ा। वहीं 24 की दिन में पांच सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। 25 की सुबह आई रिर्पोट में नदी 15 सेमी बढ़ी और 26 को पांच सेमी की वृद्धि हुई। जल स्तर में वृद्धि देख नदी औ...