गाज़ियाबाद, मई 13 -- मोदीनगर। ऊर्जा निगम की तरफ से लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में तीन दिवसीय चेकिंग अभियान के दौरान 134 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान 33 स्थानों पर सीधे बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। आरोपियों के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ऊर्जा निगम मोदीनगर के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए निगम की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 10, 12 मई और मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 134 में से 33 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हें। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत पोलों को सही करने के चलते कलछीना आवासीय और कृषि फीडर, तिबड़ा रोड फीडर का बुधवार को सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक शट डाउन किया जाएग...