काशीपुर, जुलाई 2 -- काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन तक कुल 781 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। तीन न्याय पंचायत के लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य व बीडीसी के लिए तीन दिनों में कुल 781 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। सिंचाई विभाग के ईई/रिटर्निंग ऑफिसर अजय कुमार जॉन ने बताया कि काशीपुर ब्लॉक में तीन न्याय पंचायत कुंडेश्वरी, खड़कपुर देवीपुरा व बांसखेड़ा आती हैं। पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री के क्रम में तीसरे दिन तक प्रधान पद के लिए 264, पंचायत सदस्य के लिए 314 व बीडीसी के लिए 203 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। उन्होंने बताया कि प्रधान के लिए 10, बीडीसी के लिए 3 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। जबकि पंचायत सदस्य के लिए अभी तक कोई नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...