गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में हीमोफीलिया के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हीमोफीलिया में काम आने वाली फैक्टर-आठ वैक्सीन तीन दिन में ही खत्म हो गई है। ज्यादातर मरीजों को फैक्टर-आठ वैक्सीन ही लगती है, लेकिन लखनऊ से पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिलने से मरीज परेशान हैं। एमएमजी अस्पताल में 179 मरीज पंजीकृत हैं। इनका पंजीकरण भी पोर्टल पर दर्ज है। इन्हें वैक्सीन की जानकारी समय से मिलती रहे, इसके लिए अस्पताल ने व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखा है। वैक्सीन के आने और खत्म होने की जानकारी इस पर शेयर की जा रही है। एक मरीज ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ग्रुप पर 13 सितंबर को 250 आईयू की 50 वायल फैक्टर-आठ वैक्सीन की मिली थीं। लेकिन यह पूरा स्टॉक महज तीन दिन में ही खत्म हो गया। अब अस्पताल में वैक्सीन का कोई डोज उपलब्ध नहीं ...