मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी और उमस बढ़ने से एसी, कूलर और पंखे की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। तीन दिन में ही शहर में 15 करोड़ के एसी-कूलर बिक गये। प्रतिदिन औसतन पांच करोड़ का कारोबार हो रहा है। मिठनपुरा के एक बड़े शोरूम के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि उनके तीन शोरूम हैं। एक मिठनपुरा, दूसरा ब्रह्मपुरा और तीसरा जीरोमाईल में है। तीनों शोरूम में तीन-तीन करोड़ के करीब कारोबार हुआ है। शहर में छोटे बड़े सौ से अधिक शोरूम हैं। सभी को देखा जाए तो तीन दिनों में छह करोड़ से अधिक का करोबार हुआ है। तिलक मैदान रोड के एक शोरूम के विक्रेता रोहित कुमार जाजोदिया ने बताया कि बीते वर्ष तीन माह लगातार गर्मी पड़ी थी तो कारोबार अच्छा हुआ था। मगर इस बार गर्मी कुछ समय के अंतराल पर आ रही है। जून में अब अधिक गर्मी पड़ी है तो क...