बदायूं, मार्च 19 -- शहर के चार केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का तीसरे दिन मूल्यांकन जारी रहा। मूल्यांकन की निगरानी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से मूल्यांकन की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है।हाईस्कूल की कॉपियां इस्लामियां इंटर कॉलेज एवं एसके इंटर कॉलेज में चेक की जा रही हैं। जबकि इंटरमीडिएट की कॉपियां जीआईसी एवं जीजीआईसी में चेक हो रही हैं। सोमवार को मूल्यांकन के तीसरे दिन इन चारों केंद्रों पर 44,362 कॉपियां चेक की गयी। एसके इंटर कॉलेज में 13,428, इस्लामियां इंटर कॉलेज में 13,538, जीआईसी में 7,951 एवं जीजीआईसी में 9,445 कॉपियां 882 परीक्षकों द्वारा चेक की गयी। अब तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कुल 76,308 कॉपियां चेक की जा चुकी हैं। मूल्यांकन उप प्रधान परीक्षक खुद की निगरा...