गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को बेहतर शहर बनाने के लिए नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कड़ा रुख अपनाया है। वह प्रतिदिन सुबह 7 बजे शहर का दौरा कर रहे हैं और देर शाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने वार्ड-19 के नया गांव और मारुति कुंज का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निगमायुक्त ने शुक्रवार देर शाम हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सीएचएस जीएमडीए पोर्टल, समाधान शिविर, जनसंवाद और सोशल मीडिया जैसे माध्यमों से मिली सभी लंबित शिकायतों का निवारण अगले तीन दिनों के भीतर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर, कनिष्ठ अभियंताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर शिक...