भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचपी दुबे ने गुरुवार को सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिखा। पत्र के जरिए निर्देश दिया कि शासन से जारी आदेश के अनुसार, लीगल मामलों से जुड़े अस्पताल में भर्ती मरीजों का मेडिकल रिपोर्ट तीन दिन में बनाकर पुलिस को सौंपा जाना है। लेकिन प्राय: देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को मेडिकल रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के अंदर डॉक्टर जारी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब यूनिट इंचार्ज सुनिश्चित करेंगे कि मेडिकल रिपोर्ट तीन दिन के अंदर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दी जाये, इसमें अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...