नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका अपने आउटसोर्स कर्मियों को अप्रैल का वेतन अगले तीन दिन के भीतर जारी करेगा। यह बात पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कही है। बीते दिनों एक सभासद की ओर से वेतन न मिलने का मामला उठाए जाने के बाद पालिकाध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया दी है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आउटसोर्स कार्मिकों को मार्च 2025 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है। मार्च में पालिका की ओर से आउटसोर्स कर्मचरियों की आपूर्ति के लिए निविदा की गई थी। वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारी आपूर्ति करने वाली फर्म ने अप्रैल का बिल प्रस्तुत नहीं किया है। इस कारण उक्त कार्मिकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही लंबित है। अगले तीन दिन के भीतर स्थायी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन और पेंशन आदि का भुगतान कर दिया जाएगा। दुकानों के आवंटन को लेकर पालिकाध्यक्ष ने...