मैनपुरी, अप्रैल 22 -- मंगलवार शाम कस्बा के गग्गरपुर नहर पुल के समीप विवादित जमीन का निपटारा करने स्वयं डीएम अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा को 3 दिन के अंदर जमीन के अब तक हुए बैनामों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है, जिससे जमीन की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। कस्बा के जीटी रोड गग्गरपुर नहर पुल के समीप जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मामले का मुकदमा चकबंदी न्यायालय में भी चल रहा है। जमीन में फ्रंट व पीछे की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। डीएम ने मंगलवार को निरीक्षण कर बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी भूपेंद्र सिंह कोटियाल पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एसडीएम को मामले में जांच के निर्देश दिए। इस मौके पर कानूनगो रामगोपाल, एसएसआई सुखवीर सिंह,...