उरई, नवम्बर 13 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने अब तक दिए गए क्लेम से लेकर सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर फसलों के नुकसान की संयुक्त सर्वे की रिपोट प्रेषित कर पात्रों को योजना से लाभांवित करने के निर्देष दिए। डीएम ने गुरुवार को खरीफ सीजन में धान, बाजरा, ज्वार आदि फसलों एवं रबी सीजन 2025-26 की वर्षा से हुई क्षति के संबंध में जनपद में संचालित संयुक्त सर्वे की प्रगति तथा खरीफ सीजन-2025 में गैर ऋणी कृषकों के बीमा प्रस्तावों की जाँच की। स्थिति की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि राजीव दांगी ने बताया कि खरीफ सीजन में हुई फसल क्षति क...