साहिबगंज, जुलाई 18 -- मंडरो। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को यू-डायस प्लस में प्रोफाइल एंड फैसिलिटी, शिक्षक प्रोफाइल एवं छात्र मॉड्यूल पर जीपीईपी एवं एफपी मॉड्यूल पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान देखा जा रहा है कि विभाग से तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी तीनों मॉड्यूल अधूरे हैं। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पत्र जारी कर संबंधित सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दो दिनों के अंदर तीनों मॉड्यूल पूरा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...