मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- क्षेत्र के ग्राम शिवपुरा में देशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन लगातार जारी है। बीते एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन का अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। इससे आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन को तीन दिन के भीतर ठेका हटाने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्वयं ठेके को जमींदोज कर देंगी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में देशी शराब का ठेका खुलने से माहौल खराब हो रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसी को लेकर गांव की महिलाएं घरों से बर्तन और अन्य सामान लेकर ठेके के सामने धरना देकर बैठी हैं। महिलाएं आग जलाकर वहीं खाना बना रही हैं और भीषण ठंड के बावजूद रात में भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिन रात में आंदोलन कर रहीं दो महिलाओ...