आगरा, फरवरी 3 -- अपार आईडी बनाने में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कुछ विद्यालयों ने गलत डाटा पोर्टल पर डाल दिया है, जबकि सैकड़ों स्कूलों ने अब तक एक भी आईडी जनरेट नहीं की है। स्कूलों की इस लापरवाही पर जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने सख्ती दिखाते हुए स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर डाटा सही करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करने पर स्कूलों की मान्यता खत्म करने की चेतावनी दी है। डीआईओएस कार्यालय की अपार जनरेशन रिपोर्ट में पोर्टल पर 29 और 30 जनवरी को 25167 आईडी जनरेट दिखाया गया, जबकि चेक करने पर पता चला कि केवल 9367 आईडी ही बनी हैं। इस लापरवाही पर डीआईओएस ने अपार आईडी बनाने में शिथिलता और विभाग को गुमराह करते हुए गलत जानकारी देने पर जिम्मेदारों को तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। विलंब करने पर दंडात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी...