लखनऊ, फरवरी 18 -- - मोहनलालगंज, बिजनौर और चिनहट हुई हत्याओं का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में तीन दिन में हुई तीन हत्यारों के मामले में हाईटेक पुलिस अबतक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की टीम शहर से लेकर पड़ोसी जनपदों में सिर्फ दबिश दे रही हैं। मोहनलालगंज के जबरौली गांव में शुक्रवार देर रात लाला ने 10 बिसवा जमीन के विवाद में वृद्ध पिता जगदीश और मां शिव प्यारी के सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस ने आरोपित के पंफलेट भी बनवाए। 16 पुलिस कर्मी उसकी तलाश में दबिश दे रहे हैं। उधर, बिजनौर इलाके की घसियारी मंडी में लिवइन पार्टनर सूरज ने 25 वर्षीय प्रेमिका पूजा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सूरज भाग निकला था। पूजा के पति ने सूरज पर स्कूटी और जेवर लूटने का भी आर...