महोबा, दिसम्बर 30 -- महोबा,संवाददाता। जिला स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों द्वारा बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरुक किया जाएगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा दो दिन के अंदर तहसील स्तर व गांव स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। समितियों में ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल व ग्राम प्रधानों को शामिल किया जाए। बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही किसानों को जागरुक किया जाए। तहसील ...