शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। कटरा-खुदागंज के गांव दतौनिया में रामासरे मैथिल विश्वकर्मा के पुत्र रंजीत की घर से बुलाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर शनिवार को दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से गांव में जाकर मुलाकात की। सांत्वना देने के साथ ही घटना की जानकारी ली। सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। थाना प्रभारी ने सपा नेताओं को बताया कि, एक आरोपी को पकड़ा गया है। प्रतिनिधि मंडल ने 72 घंटे की पुलिस को मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि, यदि तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ में खड़ी है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्र...