देहरादून, सितम्बर 19 -- शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अफसरों को तीन दिन में कोर्ट को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसे लेकर देहरादून में अफसरों के साथ बैठक की। साथ ही विभागीय अधिकारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू करने के भी निर्देश दिए। उच्च न्यायालय में चल रहे शिक्षकों की वरिष्ठता, पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने हाईकोर्ट से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम माध्यमिक शिक्षा के करीब 3300 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि सुनवाई से पहले वरिष्ठता अदालत को सौंप दी जाए। मंत्री ने अधिकारियों की शीघ्र डीपीसी कर रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति देने के निर्देश दिए। बैठक में डायट और आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक, प्रशासनिक व्यव...