संभल, अगस्त 4 -- असमोली क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से शाहपुर सोत और सैदपुर जसकोली समेत कई गांव के लोगों में डर का माहौल है लेकिन जंगल पिंजरा लगाए तीन दिन बीत गए हैं। मगर तेंदुआ पिंजरे में नहीं आ पाया है। अब सोमवार को वन विभाग की टीम पिंजरा हटा देगी। शाहपुर सोत और सैदपुर जसकोली गांव के जंगल में मंगलवार रात तेंदुआ देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों को तेंदुए की लगातार गतिविधियां देखने को मिल रही थीं। जिस पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा लगाया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी तेंदुआ पिंजरे में कैद नहीं हो सकता है। पिंजरा लगने से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है लेकिन अभी दहशत बरकरार है। तीन दिन बाद भी पिंजरे में तेंदुआ नहीं आने पर अब वन विभाग के अफसर मान रहे हैं कि तेंदुआ इस क्षेत्र से निकल गया है। ऐसे मे...