बरेली, अगस्त 31 -- मौसम में अगले तीन दिन तक खास बदलाव नहीं होगा और बारिश के आसार बने हुए हैं। दिन और रात का तापमान सामान्य से कम होगा लेकिन धूप होने से फिलहाल उमस से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तीन सितंबर से मौसम में तेजी से बदलाव हो सकता है। शनिवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही। करीब 12 बजे मौसम साफ हुआ और फिर तीन बजे हल्की धूप भी निकली। दिन का तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड गया। बीते चौबीस घंटे में 14.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...