अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के बघेल नगर में लिव-इन में रह रही युवती की मौत के मामले में तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी युवक की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। धनीपुर मंडी स्थित मोहन नगर निवासी 26 वर्षीय ज्योति करीब आठ माह से कृष्णा नाम के युवक के साथ बिना शादी के बघेल नगर में तोताराम के मकान में रह रही थी। गुरुवार सुबह ज्योति का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। उसकी आंख पर चोट के निशान थे। गाल फटा हुआ था। कृष्णा मौके पर नहीं था। ज्योति की मां पुष्पा देवी मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। वर्तमान में मोहन नगर में किराये के मकान पर रह रही है। उन्होंने शुरुआत में आत्महत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई से मना...