सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के नवेल गांव के पास सोमवार को बूढ़ी राप्ती में सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पानी में नहा रही बालिका बह गई थी। उसी दिन से तलाश जारी थी लेकिन शव बुधवार को घटना स्थल से 500 मीटर दूर बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नवेल गांव की रहने वाली पूजा(10) पुत्री जग्गू निषाद परिवार वालों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने गांव के पास से बही बूढ़ी राप्ती नदी में गई थी। इस दौरान वह गांव की ही दो सहेलियों के साथ नहाने लगी। कुछ गुब्बारे नदी में बहते हुए दिखाई दिए जिसे पकड़ने के लिए वह आगे बढ़ी तो गहरे पानी में जाकर डूब गई। हालांकि उस समय घाट पर मौजूद महिलाओं व पुरुषों ने उसे बचाने का भरपूर प...