संभल, दिसम्बर 27 -- तीन दिन बाद भी हत्या की गुत्थी बरकरार, पुलिस के हाथ खाली बहजोई। चंदौसी रोड स्थित चांदनी चौक मार्केट की अधबनी दुकान के चबूतरे पर 24 दिसंबर की सुबह मिले करीब 40 वर्षीय युवक सुशील की हत्या के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। घटना स्थल से युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके पास खून से सनी ईंट और कपड़ों से भरा बैग मिला था। सिर कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की थी। पूरे मामले में अगले दिन भाई अनिल कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार को घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अनुकृति शर्मा मौके पर पहुंचीं और पुलिस को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने पहुंचकर साक्ष...