रामपुर, अक्टूबर 11 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के लोहररा मिलक गांव के जंगल में तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में दहशत हैं। बुधवार को वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुए की तलाश में कांबिंग की थी। बुधवार को गांव लोहररा मिलक के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से निकलकर भागता हुआ तेंदुआ और उसके साथ दो छोटे बच्चों को देखा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी थी लेकिन वन विभाग की तरफ से अभी कोई पिंजरा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ शाम के समय दिखाई देता है, दिन में गांव के पास गन्ने और केले के खेत में छिप जाता है। वहीं, वन विभाग के एसडीओ ओम प्रकाश राम व वन दारोगा कुलवीर सिंह ने टीम के साथ पहुंच कर जंगल में कांबिंग की लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। कुछ दिनों पहले तेंदुआ मसवासी क्षेत्र में भी दिखाई देता रहा है। व...