सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर,संवाददाता। बीते कई महीनों से जिले जंगली जानवरों की आमद से लोग खौफजदा हैं। हरगांव वन क्षेत्र के अंदौली और उसके आस-पास इलाके में एक महीने से भी अधिक समय से बाघ की दहशत है। इमलिया सुल्तानपुर के अंदौली गांव में बीते मंगलवार को वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए गए पिंजरे से कूछ दूर पर बाघ के पगचिन्ह देखे गए हैं। जिसके बाद से वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाश में आस-पास इलाके में कांबिग कर रही है। लेकिन तीन दहन बाद भी बाघ की सटीक लोकेशन ट्रेस नही हो सकी है। जिले के अलग-अलग इलाकों में एक साल से भी अधिक समय से जंगली जानवरों की दहशत है। कहीं तेंदुआ, कहीं बाघ, तो कभी सियार की चहल कदमी दिख जाती है। इन हिंसक जानवरों की ओर से मवेशियों और लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। अभी जिले के महोली और संदना क्षेत्रों में तेंदु...