कानपुर, दिसम्बर 19 -- शिवली, संवाददाता। मैंथा ब्लॉक क्षेत्र के शोभन गांव में सबरी आश्रम के समीप रखा सौ केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार को फिर धू-धूकर जल गया था।इससे ग्रामीण लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हो रहे है। सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। मैंथा क्षेत्र के शोभन गांव में सबरी आश्रम के समीप रखा सौ के वी का ट्रांसफार्मर बुधवार को जल गया था। 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करने वाला विभाग उसे तीन दिन बीत जाने के बाद भी नहीं बदल सका है। जिससे ग्रामीण लोग बिना बिजली के राते अंधेरे में बिताने को मजबूर है।गांव के श्रीनारायण शर्मा, हरी ओम मिश्रा,श्याम जी रितिक विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, मनोज यादव,अंशु दीक्षित, लाला मिश्रा,छोटू शुक्ला,आनंद अर्जुन राठौर,राम नरेश,...