देवरिया, मई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। रसोई गैस के लिए पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जलकल पाइप तीन दिन बाद भी ठीक नही किया जा सका है। क्षतिग्रस्त पाइप से शाम- सुबह हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। वहीं करीब सौ घरों की जलापूर्ति भी प्रभावित हो हुई है। घरों में जलकल का पानी नही जाने से लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है, पीने तक का पानी भी नही मिल पा रहा है। शहर में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस पाइप के लिए मशीन के जरिए जमीन में खुदाई कर पाइप को डाला जा रहा है। शहर के भीखमपुर रोड स्थित सौरभ एजेन्सी वाली गली में गैस पाइप डालने के दौरान तीन दिन पूर्व जलकल का पाइप दो जगह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद सड़क पर पानी बहने लगा। क्षतिग्रस्त को ठीक करने के लिए एक जगह गैस पाइप डालने वालों ने गड्ढा खो...