बागपत, जून 9 -- रटौल कस्बे के दिव्यांग युवक शाकिर के अपहरण और पिटाई के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सभी आरोपी अब तक फरार हैं, जिससे पीड़ित परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। घटना 6 जून की है, जब रटौल निवासी शाकिर विनयपुर गांव के एक बैंक एटीएम से पैसे निकालने गया था। उसी दौरान कार सवार चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। वे उसे जबरन कार में डालकर खेतों की ओर ले गए, जहां उसकी पिटाई कर हाथ-पैर बांधकर छोड़कर फरार हो गए। सात जून को शाकिर के भाई जाकिर ने खेकड़ा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में भैड़ापुर गांव के तीन युवकों को नामजद किया गया है, जबकि एक आरोपी अज्ञात बताया गया है। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। परिजन आरोपियों के खुलेआम घूम...