फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नेपाल में जो बवाल हुआ उसके चलते तीन दिन से फर्रुखाबादी आलू की एक मोटर सुनौली बार्डर पर खड़ी थी। इसे नेपाल में इंट्री नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में कारोबारी भी चिंतित थे कि कहीं इंट्री न मिली तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। बार्डर पर रुकी गाड़ी को अब नेपाल के लिए इंट्री मिल गयी है। ऐसे में नेपाल के लोग आसानी से फर्रुखाबादी आलू का स्वाद ले सकेंगे।आलू निर्यातक सुधीर शुक्ला ने तीन दिन पहले नेपाल के लिए एक मोटर आलू की खेप भेजी थी। नेपाल में जो बवाल हुआ उसको देखते हुये इस आलू के ट्रक को सुनौली बार्डर पर ही रोक लिया गया था। तीन दिन से ट्रक वहीं पर रुका था। इसमें लाल हॉलैंड आलू लोड था। निर्यातक सुधीर शुक्ला ने बताया कि नेपाल के लिए लोड आलू के ट्रक को इंट्री मिल गयी है। वहां के कारोबारी से भी बात हो गयी ...