लखनऊ, मई 15 -- सरकारी अस्पतालों में तीन दिन बाद खुली ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ आई। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टर की सलाह तक के लिए मरीजों की कतारे लगी रहीं। दवा, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच के लिए मरीजों का दबाव अधिक देखने को मिला। रविवार को अवकाश था। सोमवार व मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में हाफ डे ओपीडी का संचालन हुआ। बुधवार को फुल डे ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ आई। बलरामपुर अस्पताल में सामान्य दिनों पांच से साढ़े पांच हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। बुधवार को छह हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आए। लोकबंधु अस्पताल में 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आए। आग की घटना के बाद अस्पताल में दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी में आ रहे थे। बीकेटी साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल की ओपीडी में सामान्य दिनों में एक हजार से 11 सौ मरीज ओपीडी में आते हैं। बु...