बलरामपुर, अगस्त 28 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम चमरूपुर के मजरा भड़वाजोत की तीन दिन से लापता विवाहिता का शव गुरुवार को सरयू नहर में उतराता मिला। नहर में शव उतराता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच कर रही है। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरूपुर भड़वाजोत निवासी बुधराम ने 26 अगस्त को थाने में तहरीर देकर अपनी बहू के लापता होने की बात कही थी। बुधराम ने बताया कि उनकी बहू कंचन देवी पत्नी मेलाराम बीते मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कंचन का कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने में कंचन के गुमशुदगी की तहरीर दी गई। इधर कंचन के मायके पक्ष न...