पीलीभीत, अगस्त 19 -- तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद जब सोमवार को अस्पताल खुले तो मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी और पीएचसी पर भीड़ बेशुमार उमड़ पड़ी। आलम यह रहा कि सुरक्षाकर्मियों को मरीजों और तीमारादारों के हुजूम को संभालने में पसीना पसीना होना पड़ा। शहर में मेडिकल कॉलेज में बुखार खांसी समेत त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की तदायत रही। मेडिकल कालेज में 2235 और पूरनपुर की सीएचसी खुली तो मरीजों की भीड़ बेकाबू हो गई। प्रत्येक कक्ष में मरीजों की ऐसी भीड थी कि उनको संभालना मुश्किल हो रहा था। पूरे दिन रिकार्ड 12 सौ से अधिक की ओपीडी दर्ज की गई। दोपहर तीन बजे तक मरीजों को दवा का वितरण किया गया तो कुछ चिकित्सक भी मरीजों से घिरे रहे। 15 अगस्त के बाद जन्माष्टमी और रविवार का अवकाश होने के कारण सीएचसी भी बंद रही थी। ऐसे में आपातकालीन सेवा जारी रही थी। तीन ...