भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तीन दिन बाद सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू हुई। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 93 मरीजों का इलाज हुआ। सदर अस्पताल के सोनोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष कुमार शुक्रवार एवं शनिवार को अवकाश पर थे। जिससे शुक्रवार एवं शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर बंद रहा। इस दौरान इन दोनों दिन जांच के लिए आए करीब पौने दो सौ मरीजों को बिन अल्ट्रासाउंड जांच कराए ही वापस होना पड़ा था। सोमवार को जांच कराने के लिए इशाकचक की पार्वती ने बताया कि वे शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए आई थी, लेकिन जांच नहीं हुई थी। सोमवार को हुई तो आधे घंटे के इंतजार के बाद जांच हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...