कुशीनगर, अप्रैल 16 -- कुशीनगर। जनपद में तीन दिन बाद सुबह से पूरा दिन धूप होने पर किसानों को बदलते मौसम से राहत मिली है। मौसम बिगड़ने से परेशान किसानों ने राहत की सांस लेते हुये धूप खिलने पर गेहूं की कटाई शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि एक सप्ताह बेहतर धूप हो गया, तो गेहूं की कटाई पूर्ण हो जायेगी। जिले में पिछले तीन दिन से लगातार मौसम खराब हो रहा था। कभी आंधी के साथ बारिश को कहीं हल्की ओलावृष्टि से किसान परेशान थे। किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार है। बारिश होता देख किसानों का होश उड़ गया। दिन में हल्की बादल छाने से किसानों की परेशानियां बढ गई थी। तेज हवा के साथ बारिश होने किसानों के खेतों में पक कर तैयार गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना थी। तीन दिन बाद धूप निकलने पर किसानों को राहत मिली है। किसानों के खेतों में कंब...