हापुड़, जुलाई 7 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा शुरू होने में महज तीन दिन शेष हैं, लेकिन गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 09 और उसकी सर्विस रोड पर व्यवस्थाएं अभी भी दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई द्वारा तमाम दावों के बावजूद कांवड़ियों की यात्रा में अवरोध उत्पन्न करने वाली समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ब्रजघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर कई जगह जलभराव की स्थिति बनी है। बारिश के बाद नालियों की समय से सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे शिवभक्तों को चलने में कठिनाई होगी। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 09 के किनारे बनी नाले की पटिया टूट चुकी है, जिससे वहां दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। गढ़ के स्याना चौपला से ब्रजघाट की ओर जाने वाले सर्विस रोड का किनारा धंस गया है, जिससे यात्...