भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर। तीन दिन की बंदी के बाद सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर सोमवार को खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह आठ बजे से शुरू हुए सेंटर पर दोपहर 12 बजे तक 63 मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच किया जा चुका था। सबसे पहले पेडिंग गर्भवती महिलाओं व मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच किया गया। दोपहर बाद दो बजे तक जांच सेंटर को खुलना है। वहीं इस बाबत सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि दो बजे के बाद अगर किसी मरीज की जांच नहीं हो पाती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर मंगलवार को अल्ट्रासाउंड जांच कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...