फरीदाबाद, दिसम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ट्रैकिंग करने का फैसला किया है।इसके तहत यदि कोई बच्चा तीन दिनों तक स्कूल नहीं जाता तो उसके घर अध्यापक पहुंचेंगे और उसके अभिभावकों से स्कूल नहीं आने के कारणों को जानेंगे। इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। शिक्षा निदेशालय का मानना है कि इससे छात्रों के ड्रॉप आउट में गिरावट आएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने सरकारी स्कूलों में बच्चों का ड्रॉप आउट है। इसे बढ़ाने के तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन छात्र संख्या पहले जैसी नहीं हो पा रही है। हर वर्ष 1800 से दो हजार के बीच बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं। इसे शून्य पर लाने के लिए हर वर्ष प्रवेश उत्सव के दौरान अध्यापक छात्रों के घर जाते हैं और उनके अभिभाव...