प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे हॉस्पिटल में मरीजों की समस्याओं में सुधार के लिए एनसीआरईएस ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी रेलवे अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। महामंत्री आरपी सिंह व मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह के निर्देश पर सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन की मांगों पर मंडल मंत्री चन्दन सिंह, कार्यकारी महामंत्री अखिलेश राठौर, केन्द्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह को रेलवे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एसके हांडू और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने मरीजों से संबंधित समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया। चन्दन सिंह ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर सहमति बन गई है। इसी के साथ अब विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सहा.मं सचिव एस...