प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कालिंदीपुरम के दो बड़े नलकूपों से आपूर्ति बंद होने पर कम से कम तीन हजार घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। इतने ही घरों में लो प्रेशर पर सप्लाई की समस्या बनी रही। कालिंदीपुरम आवास योजना के भाउराव देवरस में तीन दिन से खराब था। कांशीराम आवास योजना स्थित नलकूप से शुक्रवार को जलापूर्ति ठप होने से स्थिति खराब हो गई। संकट की चपेट में आए लोग आसपास के सबमर्सिबल पंप वाले घरों से पानी लेने को मजबूर हुए। दोनों नलकूप खराब होने से कालिंदीपुरम आवास योजना के अलावा कांशीराम आवास योजना, श्रीनिकेतन विहार कालोनी, लालबाग और आसपास के सैकड़ों घरों की टोटियां सूखी रहीं। भाउराव देवरस का नलकूप बुधवार को खराब हुआ था। कांशीराम आवास योजना का नलकूप खराब होने के बाद लोगों ने शिकायत करना शुरू किया तो संकट की जानकार...