मथुरा, नवम्बर 20 -- राया। थाना अंतर्गत तीन दिन पूर्व थाने के सामने रेलवे की बाउंड्री पर रखा डाकघर का गायब हुआ थैला अभी तक नहीं मिल सका है। इलाका पुलिस सूचना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से थैला की तलाश कर रही है। वहीं डाक विभाग ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताते हैं कि प्रतिदिन की तरह राया डाकघर से बाहर जाने वाली डाक पत्र का थैला 17 नवंबर को कर्मचारी ने थाने के सामने रेलवे बाउंड्री पर रख दिया था। बताते हैं कि वहां से अज्ञात व्यक्ति थैले को लेकर चला गया। मुख्यालय पर उस दिन की डाक का थैला नहीं मिला तो जानकारी की। स्थानीय डाक कर्मियों को इसकी जानकारी होने पर डाक कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर थैला की तलाश में जुट गयी। इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंग...