मथुरा, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र से बुधवार रात अचानक गायब हुए गिलेट कारोबारी शुक्रवार देर रात अपने घर वापस आ गये। इसके उनके परिजनों के चेहरे खिल गये। शनिवार एसपी सिटी कार्यालय आकर व्यापारी ने उप निरीक्षक कोतवाली को अपने बयान दर्ज कराये। इस दौरान कारोबारी ने बताया कि उनका दोस्त डा. अनुराग वैद्य पर करीब 47 लाख रुपये हैं। इनको मांगने पर उसने टालमटोल की। कहासुनी होने पर उसने पॉक्सो में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। इससे डरकर वह हरिद्वार चला गया था। पीड़ित ने पुलिस से रकम दिलाने और जान माल की सुरक्षा की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि बुधवार देर रात राधा कालिंदी कुंज कॉलोनी, जयसिंहपुरा निवासी गिलट कारोबारी मनीष अग्रवाल नये बस स्टैंड पर स्कूटी खड़ी कर डिग्गी में मोबाइल, घड़ी के साथ ही चाबी लगी हुई छोड़कर ई-रिक्शा में बैठ कर...