फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। सहकारी समितियों में डीएपी के लिए धक्का मुक्की, हंगामा, सड़क जाम और ओवर रेटिंग से माहौल गरमाया रहा। सघन सहकारी समिति चकसकरन में 340 बोरी डीएपी पहुंचने पर किसानों की भीड़ एकत्र हो गई। खास लोगो को 19 बोरी वितरित कर समिति में ताला डाल दिया। सैकड़ों गुस्साएं किसानों ने हंगामा करते सड़क के बीचो बीच बैठ जाम लगा दिया। दस मिनट लगे जाम की सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही किसानों का हटना शुरु हो गया। गाजीपुर के सघन सहकारी समिति चकसकरन में कठवारा, बड़ागांव, मीरपुर, हथेमा, पखरौली, गनीपुर, बिझौली, मर्दनपुर के हजारों किसान डीएपी की मारामारी से परेशान है। सोमवार को 340 बोरी डीएपी पहुंची थी, मंगलवार को सचिव ने 19 बोरी बांटकर ताला डाल बुधवार को वितरण की बात कही। जिस पर हजारों किसान समिति पहुंच गए लेकिन सचिव नहीं पहुंचे। सचिव द्व...