लखनऊ, नवम्बर 25 -- परिवहन कार्यालय में 25 से 28 नवंबर तक ड्राइविंग लाइसेंस का अप्रूवल नहीं किया जाएगा। विभाग ने यह निर्णय तीन नई कार्यदायी संस्थाओं द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन के लिए लिया है। हालांकि, इन तीन दिनों में लाइसेंस संबंधी अन्य सभी कार्य जारी रहेंगे। आवेदक परिवहन कार्यालय जाकर फोटो कैप्चर करा सकेंगे और ड्राइविंग टेस्ट भी दे सकेंगे, लेकिन लाइसेंस का अंतिम अप्रूवल 29 नवंबर के बाद ही शुरू होगा। परिवहन विभाग ने निर्देश दिया हैं कि सभी आरटीओ अधिकारी 25 नवंबर तक लाइसेंस अप्रूवल की सभी पेंडेंसी को समाप्त कर लें। पूर्व की कार्यरत संस्था मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड 29 नवंबर तक ही प्रिंटिंग, डिस्पैच और डिलीवरी का काम देखेगी। 29 नवंबर से उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्यभार ...