मेरठ, दिसम्बर 19 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पोदीबाड़ा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मकान के भीतर तेज दुर्गंध आने पर कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर 51 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मकान में परिवार के सदस्य अलग अलग मंजिलों पर रहते हैं। अनिल नीचे रहते थे। वह अविवाहित थे। ऊपर की मंजिल पर उसका भतीजा सुधीर रहता है, जो निजी कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार को घर में दुर्गंध फैलने लगी, जिसके बाद सुधीर ने नीचे जाकर कमरे की जांच की। दरवाजा खोलते ही अंदर अनिल का शव मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य संकलित कराए। थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया प्रारंभिक जांच ...